IPL 2018 COMPLETE schedule, Match Time, IPL 2018 FULL FIXTURE | वनइंडिया हिंदी

2018-02-15 366

The 11th edition of Indian Premier League is all set to commence on April 7, 2018. The cash-rich league will go on for three months and will conclude on May 27. The tournament opener and final will be played in Mumbai. The opening ceremony will take place in Mumbai on April 6. Accepting broadcaster Star Sports' request, the IPL Governing Council has also allowed a shift in timings of the matches. The 8pm game will now begin at 7pm while the 4pm start has now been pushed to 5.30pm.

IPL 2018: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई के मुताबिक दुनिया की सबसे सम्पन्न और सफल लीग के मुकाबले 27 मई तक 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे।,,स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रही राजस्थन रॉयल्स और सुपर किंग्स टीमों के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर यह है कि इन दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के मैच क्रमश: एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई) और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेले जाएंगे।